Maruti Swift 2024 ; सिर्फ 5.99 लाख में लांच हुई नई मारुती स्विफ्ट

By Sagar Kumar

Published on:

Maruti Swift 2024

Maruti Swift 2024; भारतीय बाजार की हम अगर बात करे सबसे बड़ी कंपनी है Maruti Suzuki , जापान की इस कार कंपनी भारत और भी कहीं देशो में अपना काया बिस्तर किया है , सबसे ज़्यादा सेल्ल करने बाला कंपनी से एक है मारुती , कंपनी ने उसका पहला कार मारुती 800 मार्किट में लांच किया था जो की काफी लोगों को पसंद आया था , अभी मई महीने में अपनी Maruti Swift 2024 की नयी हाइब्रिड इंजन 4th जनरेशन मॉडल के साथ लांच करने जा रही है ,

Maruti Swift 2024

Maruti Swift की ज़बरदस्त सफलता की बाद May महीने तक May 9 को Swift की तौर पैर New Swift 2024 को मार्किट में लांच करेगी , सोशल मीडिया में कंपनी ने इसका ट्रेलर Short video जारी की है , जिसको देखने के बाद दर्शक मतवाला हो गए है , Maruti का डिमांड भी भारतीय बाजार अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक है। Maruti car का प्रयोग युबा और माध्यम बर्ग के ज़्यादातर लोग करते हैं।Maruti कंपनी अपनी इसी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए बहुत जल्द अपनी नई जनरेशन Swift 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका की पहली तेज़र लुक्स सामने आया है। एक जनि मणि रिपोर्ट की हिसाब से Maruti Swift 2024 को May 9 2024 में कंपनी लांच करेगी,

New Maruti Swift Design

Maruti Swift नई जेनरेशन को आप बेहतरीन प्लेटफार्म पर ज़बरदस्त फीचर के साथ तैयार किया जाने वाला है, जो कि आपको बेहतर ऑफ रोडिंग के साथ ज़्यादा से ज़्यादा कंफर्ट भी प्रदान करने वाली है।मारुती स्विफ्ट की डिज़ाइन की बात करे तोह फ्रंट बम्पर , नई ग्रिल ,अपडेट हेडलैंप ,Led ,नयी डिज़ाइन सुजुकी लोगो के साथ नयी डिज़ाइन ड्यूल टोन alloy wheel के साथ साथ लार्जर touch screen दिया जायेगा , और सेफ्टी की बात करे तोह 6 एयर बैग्स ,टायर प्रेशर monitor, ABS एंड EBD ब्रेक असिस्ट के साथ रहेगा , बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी कण्ट्रोल ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ,अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल ,वार्निंग सिस्टम दिया जायेगा ,360 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग की ज़बरदस्त फैक्टर देखने को मिलेगा

New Maruti Swift Engine

जापान की नई z सीरीज की यह गाड़ी में इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर Turbo Petrol इंजन आएगा , और यह इंजन 1198 CC , 82 HP , और 112 NM 4400 RPM, का टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. Cvt ट्रांसमिशन uses के साथ माइल्ड हाइब्रिड वर्शन की Dc मोटर पे 3.1 hp एंड 60 Nm टार्क के साथ आएगा , 6 speed manual gearbox आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा , 3 no of Cylinders पेट्रोल इंजन मोटर कार में यह इंजन और भी ज्यादा पावर को जनरेट करने वाला है. 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Amt gearbox देखने को मिलेगा ,

New Maruti Swift Interior And Features

4 Door , 5 Seaters New Maruti Swift के फीचर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें अंदर की ओर इस गाड़ी को पुराने वेरिएंट के हिसाब से थोड़ा मॉडिफाई किया गया है , Maruti Swift  से थोड़ा बेहतर डिज़ाइन किया गया है ,प्रीमियम मॉडर्न डैशबोर्ड ,LED DRL , 9 इंच स्क्रीन , Apple Carplay ,android auto ,cruise control , ,ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल ,टाइप C Outlet , 3 पॉइंट सीटबेल्ट ,6 एयर बैग्स ,4 डिस्क ब्रेक्स ,फ्रंट रियर सेंसर,360 डिग्री कैमरा के साथ देखने को मिलेगा ,

New Maruti Swift 2024 की Petrol वेरिएंट की ( Mild hybrid )mileage 24 .5 Kmpl की आसपास हं रहेगी , और standard वेरिएंट की mileage 23.4 kmpl की आस पास हं रहेगी

New Maruti Swift 2024 Price in India

Maruti Swift 2024  कीमत बात करें तो कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इसको 6 Lakh to 10 Lakh की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा,

Variant Ex-Showroom Price On-road Price
Swift 2024 LXI ₹6.35 lakh* ₹6.67 lakh
Swift 2024 VXI ₹7.35 lakh* ₹7.72 lakh
Swift 2024 ZXI ₹8.00 lakh* ₹8.40 lakh
Swift 2024 ZXI Plus ₹8.80 lakh* ₹9.24 lak

New Maruti Swift 2024 Launch date in India

एक जनि मणि रिपोर्ट की हिसाब से New Maruti Swift 2024 को May 9 2024 में कंपनी लांच करेगी,

New Maruti Swift 2024 Colour

Maruti Swift 2024 अभी फिलाल रिपोर्ट की मुताबिक 9 कलर के साथ देखने को मिलेगा , Red, White, Blue, Blue dual tone, Light grey, Black ,Red dual tone, orange, grey, verity Colour साथ आएगा ,

New Maruti Swift 2024 कब तक मार्किट पे available रहेगा

एक जानेमानी मीडिया रिपोर्ट की हिसाब से जून month से delivery स्टार्ट हो जाएगी , आप अगर सोच रहे हो की 6 लाख के अंदर एक अछि ज़बरदस्त बेहतरीन फैक्टर की कार खरीद ने की , की तोह इससे बेहतरीन कार हो नहीं सकता , अभी से कुछ डीलर ने unofficially बुकिंग 12000 से स्टार्ट कर लिए हैं , आप भी बुकिंग कर सकते है बिना सोचे बिना रोके,

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://khabarbaazar.com/

Sagar Kumar

जय श्री राम ! मेरा नाम Sagar Kumar है, और मैं ऑडीशा ( भुबनेश्वर ) का रहने वाला हूँ। में एक ब्लॉगर क साथ साथ सोशल वर्कर हूँ , मुझे देश की हर कोने में खबर जाननेकी सोक है

Leave a comment