Realme P1 5G Series Price in India: Realme भारतीय बाज़ार में बात करे तो बो अपना तगड़ा iPad और स्मार्टफोन खेत्र में बहत आगे कला गया है , कंपनी इसी महीने 15 तारीख को अपना 2 P1 Series का 2 model लांच करने जा रहा है, अपने नए सीरीज का पहला स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Realme P1 5G है,
दूसरा का नाम Realme P1 PRO 5G है , इसके लुक्स सामने आ गये है, 3 कलर Blue ,Red ,Green के साथ आएगी ये फ़ोन ,जिसके मुताबिक इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और मीडियाटेक डाईमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा. इसका लांच डेट कम्पनी ने एलान कर दिया है . साथ ही कम्पनी इसे 12 से 14 हज़ार के Price के साथ मार्केट में उतारेगी. अगर आप भी यह फ़ोन लेने की सोच रहे है, अगर आप कुछ 15000 की बजट में फ़ोन लेना चाहते हो तोह 15 अप्रैल तक दिल थम के बैठ जाइये क्यों की 15 April को कंपनी इस फ़ोन को लांच करेगी, इसके साथ साथ कंपनी ने अपना Realme Buds T110 भी लांच करेगी,
The chase for the power ends in 3 days! 💣
— realme (@realmeIndia) April 12, 2024
Get ready to meet #NewrealmePSeries5G on 15th April.
Comment three emojis to your excitement, we’ll go first 🎉 🔥 🤩
Know more: https://t.co/EAiZlTt1dR#realmeP1Pro5G #realmeP1 5G #realmePseries5G pic.twitter.com/ykPubTYOwn
जैसा की आप सब जानते होंगे Realme एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Realme 12X 5G को भारत में लांच किया है, जिसके फीचर्स के लोग दीवाने हो गये है. Realme P1 में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh का बैटरी मिल जायेगा,Realme P1 Pro 5G का Price 20000 के अंदर हं आएगा , Realme P1 Pro 5G फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC , 120Hz AMOLED display Pro-XDR, 2000nits brightness के साथ साथ 2160Hz PWM Dimming, 2.32mm bottom bezel. 3D VC Cooling system, tactile engine, 45W fast charging, rainwater touch देखने को मिलेगा ,
As we gear up for the Realme P1 series launch on April 15th, we thank you for your unwavering support and trust in the Realme brand. Together, we'll continue to innovate and elevate the smartphone experience. #realmeP1SeriesLaunchOn15th pic.twitter.com/FWG6FDLGdz
— Dhvij Patel 💛 (@ImDhvij) April 12, 2024
Realme P1 And Realme P1 Pro 5G Launch Date in India
Realme P1 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी ने इसका लांच डेट कन्फर्म कर दिया है, रियलमी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इस फ़ोन के लांच डेट की जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन भारत में 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लांच होगा.
Realme P1 Specification
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 के चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे पायनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Realme P1 Display And Camera
Realme P1 में 6.72 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Realme P1 के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Realme P1 RAM & Storage
रियलमी के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
Realme P1 5G Series Price in India:
Realme P1 5G price 14000 से 15000 आएगी , Flipkart में भी इसी Available रहेगी.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://khabarbaazar.com/