Vivo V30e ; आज की कम्पटीशन मार्किट में किसी भी कंपनी किसी से कम नहीं है , जी हं हम बात कर रहे Vivo कंपनी की बारे में जो की कुछ साल में मार्किट में तहलका मचा रही है , अपना शानदार गुड लुक्स और फीचर की फ़ोन मार्किट में लांच करके तबाही मचा रही है , Vivo ने मई 2 ( 2 may 2024) तारीख को अपना नयी स्मार्टफोन Vivo V30e 5G लांच करने जा रही है , आज हम इस आर्टिकल में Vivo V30e Launch Date के साथ इसके सभी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है। यह स्मार्टफोन Vivo V30 5G का अगला अपडेट वर्शन बताया जा रहा है , हम निचे इस फ़ोन की कुछ ताज़ा अपडेट साँझा करते है ,
Table of Contents
Vivo V30e Launch Date
Vivo V30e 5G model लांच डेट कम्पनी ने एलान कर दिया है . वीवो की कीमत अभी तक वीवो ने बताई नहीं है। लेकिन कुछ लीक खबर के अनुसार Vivo V30e की शुरुआती कीमत लगभग 29,990 रूपए हो सकती है। जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। इससे पहले वीवो का Vivo V30 स्मार्टफोन लांच हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रूपए है जिसमे 8Gb के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।साथ ही कम्पनी इसे सिर्फ 27999 के Price के साथ मार्केट में उतारेगी.
अगर आप भी यह फ़ोन लेने की सोच रहे है, अगर आप कुछ 30000 की बजट में फ़ोन लेना चाहते हो तोह 2 MAY तक दिल थम के बैठ जाइये क्यों की 2 MAY 2024 को कंपनी इस फ़ोन को लांच करेगी,
With a luxurious experience, get some amazing offers. The all new vivo V30e is available for pre-booking.
— vivo India (@Vivo_India) May 2, 2024
Click the link below to pre-book now & avail exciting offers.https://t.co/YrhxOAePQS#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/GlFyY9vTTZ
Vivo V30e Price In India
Vivo V30e ; के यह स्मार्टफोन 1 वेरिएंट मे 2 MAY को लांच होने रहा है है, इसके 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 27999 रूपये दिए हुए हैं। आज तक की कम्पटीशन मार्किट में इतने सस्ते ये फ़ोन मार्किट धूम मचने बलि है ,ऑनलाइन मार्किट Flipkart में कब तक सेल होगी इसका कुछ अनोउसमेंट कंपनी की तौर से फिलाल कुछ अपडेट नहीं आया है , जिसे डेक्लार होने के बाद कंपनी के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं।
Vivo V30e Camera & display
Vivo V30e ; वीवो के प्राइमरी कैमरा 50 MP + 8 MP का Ultra wide कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा,Front selfie Camera 50 MP, Led Flash , टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 3840 *2160 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
वीवो के इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो दिखने में बेहद शानदार लगती है। 6.8 इंच की डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट भी दी गई है जिसके कारण फ़ोन की डिस्प्ले बहुत स्मूथ तरीके से काम करती है। इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने पर आप 120Hz रिफ्रेश रेट को फील कर सकते है। Vivo V30e की डिस्प्ले पूरी तरह से अमोलेड पैनल डिस्प्ले है जो वीडियो स्ट्रीमिंग के समय बहुत काम आती है।
Vivo V30e RAM & Storage ,Design
Vivo V30e ; फ़ोन में 8GB रैम के साथ 128Gb की स्टोरेज मिल सकती है। लीक हुई खबरों मुताबक इसमें 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिल सकता है। रैम को बढ़ाने का फीचर्स भी दिया गया है जिसकी सहायता से 8Gb रैम वाले वेरियंट की 8GB तक एक्स्ट्रा रैम बढ़ाई जा सकती है। स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है मेमोरी कार्ड की सहायता से।
फ़ोन में ड्यूल सिम लगाई जा सकती है जो 5G नेटवर्क पर काम करेगी। फ़ोन के साथ फ़ास्ट चार्ज करने के लिए अडॉप्टर के साथ C-Type केबल भी दी जाएगी। फ़ोन की सुरक्षा के लिए ट्रांसप्रिंट TPU केस भी फ़ोन के साथ बॉक्स में दिया गया है।
फ़ोन में 6.8 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 *2400 रेजोल्यूशन और यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
फ़ोन में Android 14, IP64 Rating अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen4 ,चिपसेट दिया गया है जो एक तरह का एवरेज प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क के लिए बिलकुल सही से काम करता है साथ ही इसमें मल्टीटास्किंग करना भी आसान है। यह चिपसेट इससे पहले बहुत से स्मार्टफोन में आ चूका है। लांच के बाद देखना होगा की यह प्रोसेसर कैसा काम करता है वीवो के V30e में।
Vivo V30e Battery
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5500mAh बैटरी दी गई है।यह स्मार्टफोन इंडिया का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमे 5500 माह की बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्द चार्ज करने 44 W fast charging Type C फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Vivo V30e Colors
Vivo V30e में 2 तरह के कलर अभी तक vivo ने लांच करने की जानकारी दी है। जिस कलर को दिखने के बाद दिल खुस हो जाती है ये दोनों बहुत हं प्राइम कलर है , दोनों बहत प्यारा सा कलर है
1 – Silk Blue
2 – Velvet Red
Vivo V30e EMI Down Payments
Vivo V30e EMI Down Payments ; इसके सबसे Lowest EMI Plan 2333 रूपये प्रत्येक 12 महीने तक भुगतान करना होगा। वीवो के इस स्मार्टफोन EMI Down Payments 27999 रूपये हैं। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। इस 5G Mobile को खरीदने के लिए आपको अपने लोकल मार्केट के Bajaj Finance से मिल कर बात करनी होगी।
हमने इस आर्टिकल में Vivo V30e launch date & Vivo V30e Price & सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ https://khabarbaazar.com/